Loading election data...

दिव्यांगों को प्रोत्साहन दें

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हरा कर टी-20 ब्लाइंड क्रिकेट ट्राफी जीती. इसके कप्तान अजय कुमार रेड्डी और पूरी टीम बधाई के पात्र हैं. भारत के दिव्यांग खिलाड़ी हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. पारा रियो ओलिंपिक में भी भारत ने चार पदक जीते जिनमें दो स्वर्ण पदक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 7:01 AM

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हरा कर टी-20 ब्लाइंड क्रिकेट ट्राफी जीती. इसके कप्तान अजय कुमार रेड्डी और पूरी टीम बधाई के पात्र हैं. भारत के दिव्यांग खिलाड़ी हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. पारा रियो ओलिंपिक में भी भारत ने चार पदक जीते जिनमें दो स्वर्ण पदक शामिल है.

यह गर्व की बात है. भारत में दिव्यांग खिलाड़ियों को सुविधाएं न के बराबर है. खेल मंत्रालय को चाहिए कि वह अपने दिव्यांग खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधाएं व बेहतर कोचिंग उपलब्ध करवाये ताकि आनेवाले समय में दिव्यांग लोगों को भी खेल के क्षेत्र में आने का रूझान हो और वे इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकें.

डा शिल्पा जैन सुराना, वारंगल, तेलंगाना

Next Article

Exit mobile version