नकली नोटों से सावधान

पाकिस्तान से भेजे दो हजार के नकली नोट हिंदुस्तान में दाखिल होने का मामला सामने आया है. देश की अर्थव्यवस्था को डुबाने में नकली नोट भी कारण रहे हैं. असली नोट के 17 सिक्युरिटी फीचर्स में से 11 की नकल नकली नोट पर किये जाने के कारण उन्हें पहचानना मुश्किल है. पाकिस्तान देश में नकली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 7:02 AM
पाकिस्तान से भेजे दो हजार के नकली नोट हिंदुस्तान में दाखिल होने का मामला सामने आया है. देश की अर्थव्यवस्था को डुबाने में नकली नोट भी कारण रहे हैं. असली नोट के 17 सिक्युरिटी फीचर्स में से 11 की नकल नकली नोट पर किये जाने के कारण उन्हें पहचानना मुश्किल है.
पाकिस्तान देश में नकली नोट भेजने की कोशिश में रहेगा, यह तो उनकी हरकतों के अनुभव से तय था. उनकी हर कोशिश को नाकामयाब करने के लिए खुफिया एजेंसी, पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि जरा भी लापरवाही दुश्मन को नकारात्मक वारदात को अंजाम देने के लिए मौका दे सकती है. भारत के विरुद्ध काम करने के लिए पाकिस्तान को हर क्षेत्र में चीन विशेष सहायता करता है. इस मामले में भी चीन की सहायता को तलाशना जरूरी है. देश के इन दोनों दुश्मनों से हमें सावधान रहते हुए उनकी हर चाल को ध्वस्त करना होगा.
जयेश राणे, मुंबई

Next Article

Exit mobile version