देश के सभी राजनीतिक दल एकसमान हैं. चाहे एक दूसरे पर आरोप लगाना हो या वोट पाने के लिए झूठे वादे करना हो. इन मामलों में सभी नेताओं की यही राय है कि वे ही सच्चे हैं. अभी मध्य प्रदेश में भाजपा का एक नेता आइएसआइ का मददगार निकला. वह पार्टी के बड़े नेताओं के संग मंच साझा करता नजर आया, तो पार्टी नेताओं ने कहा कि कोई भी फोटो खिंचा सकता है.
इसपर विपक्षी दलों ने शोर मचाया. एेसा ही कुछ महीनों पहले कांग्रेस और राजद नेताओं के साथ हुआ था, तो भाजपा ने शोर मचाया था. कांग्रेस और राजद ने वही जवाब दिया जो अब भाजपा दे रही है. अभी अधिकतर दल देश की जनता को गुमराह कर सत्ता सुख प्राप्त करना चाहते हैं.
राजन राज, रांची