Loading election data...

जिम्मेदारों की बेईमानी

सीबीआइ ने भ्रष्टाचार और हवाला मामले में मांस निर्यातक मोइन कुरैशी को मदद करने के आरोप में अपने पूर्व प्रमुख एपीसिंह पर मामला दर्ज किया. आइपीएल सट्टेबाजी की जांच के दौरान रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआइ ने इडी के अफसर दबोचे हैं. दोनों मामले भ्रष्टाचार के सहारे कम समय में पैसे कमाने के रास्ते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 6:36 AM
सीबीआइ ने भ्रष्टाचार और हवाला मामले में मांस निर्यातक मोइन कुरैशी को मदद करने के आरोप में अपने पूर्व प्रमुख एपीसिंह पर मामला दर्ज किया. आइपीएल सट्टेबाजी की जांच के दौरान रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआइ ने इडी के अफसर दबोचे हैं. दोनों मामले भ्रष्टाचार के सहारे कम समय में पैसे कमाने के रास्ते पर चलने वाले जिम्मेदार अफसरों की बेईमानी की ओर इशारा करते हैं.
ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के कारण ही विश्वसनीय संस्थाओं का नाम खराब होता है, उनकी साख पर बट्टा लगता है. चोरों के ही हाथों में तिजोरी की चाबियां देने पर उसकी लुट जाना तो तय होता है और यही उन्होंने साबित भी किया है. अधिकारी ही अगर पैसों के लालच में डूबे हैं तो निचले स्तर पर क्या चल रहा होगा, उसका सिर्फ अंदाजा ही काफी है. रिश्वत लेने और देनेवाले देश की प्रगति में बड़ी बाधा हैं.
मनीषा चंदराणा, इमेल से

Next Article

Exit mobile version