Advertisement
शराब न बेचे सरकार
रघुवर सरकार ने कैबिनेट में एक फैसला लिया कि अब सरकार खुद शराब बेचेगी. सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला मुझे जितना हास्यस्पद लगता है, उससे कहीं अधिक ये निंदनीय है. एकतरफ हमारे पड़ोसी राज्य बिहार में जहां सरकार द्वारा शराबबंदी को लेकर तरह-तरह के अभियान चलाकर उसे सफल कर एक बेहतर समाज बनाने की […]
रघुवर सरकार ने कैबिनेट में एक फैसला लिया कि अब सरकार खुद शराब बेचेगी. सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला मुझे जितना हास्यस्पद लगता है, उससे कहीं अधिक ये निंदनीय है.
एकतरफ हमारे पड़ोसी राज्य बिहार में जहां सरकार द्वारा शराबबंदी को लेकर तरह-तरह के अभियान चलाकर उसे सफल कर एक बेहतर समाज बनाने की कोशिश में लगी है, ठीक उसी समय सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला मुझे हैरान करता है. वो भी तब जब हमारे प्रधानमंत्री ने खुद नितीश सरकार के शराबबंदी के फैसले को सराहा है. शराब किस तरह से समाज व समाज में रह रहे लोगों को नष्ट करता है, ये बात किसी से छिपी नहीं है.
क्या सरकार पैसे कमाने की लालच में इतनी नासमझ हो गयी है? अगर बिहार में गठबंधन की सरकार शराबबंदी का फैसला ले सकती है, तो झारखंड की सरकार क्यों नहीं? आपके पास तो पूर्ण बहुमत की सरकार है. अरे, शराबबंदी न सही कम-से-कम आप शराबविरोधी तो बनिए.
शशि शेखर बल, करौं, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement