पाकिस्तान को बार-बार चेतावनी के बाद भी उस पर कोई असर नहीं हो रहा है. कश्मीर में आये दिन घात लगा कर हमला किया जा रहा है. भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवादियों को मार गिराया था, लेकिन उसके बाद भी उन राक्षसों के जेहन में खौफ नहीं है. इसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा. लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं. अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है तो भारत को एक बार फिर सैनिक कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
कांतिलाल मांडोत, सूरत