छात्र और विवाद
डीयू की छात्रा और कारगिल युद्ध के शहीद की बेटी गुरमेहर कौर इन दिनों चर्चा में है. किसी घटना को लेकर जब सामाजिक वातावरण गरम हो जाता है, तब उसे शांत करने की जिम्मेदारी जितनी पुलिस की होती है उतनी ही जनता की भी होती है. समाज में घटी किसी भी विवादास्पद घटना पर सोशल […]
डीयू की छात्रा और कारगिल युद्ध के शहीद की बेटी गुरमेहर कौर इन दिनों चर्चा में है. किसी घटना को लेकर जब सामाजिक वातावरण गरम हो जाता है, तब उसे शांत करने की जिम्मेदारी जितनी पुलिस की होती है उतनी ही जनता की भी होती है. समाज में घटी किसी भी विवादास्पद घटना पर सोशल मीडिया के सहारे टिप्पणी किये जाने पर वह बात कुछ सेकेंडों में फैल जाती है. उसे कौन कैसे लेता है, वह व्यक्ति की सोच पर निर्भर करता है.
पिछले वर्ष पूरे देश में जेएनयू विवाद ने हलचल मचा दी थी. विवादास्पद घटनाओं से कौन अपने स्वार्थ के लिए छात्रों का इस्तेमाल कर रहा है और कौन देश का वातावरण अशांत करने कि पूरी कोशिश कर रहा है, यह छात्रों को सोचना होगा. छात्रों को आपस में लड़ाने वाले खुद किनारे पर बैठकर उनसे मजे ले रहे हैं.
मानसी जोशी, इमेल से