अमेरिका में नस्ली हत्याएं
22 फरवरी को कन्सास में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास की हत्या के दुःख से भारतीय समाज उबरा भी नहीं था कि अब दूसरी घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है. श्रीनिवास को नस्ली िटप्पणी करने के बाद गोली मार दी गयी थी. हालांकि इस घटना को पुलिस द्वारा नस्ली हिंसा मानने से इनकार किया […]
22 फरवरी को कन्सास में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास की हत्या के दुःख से भारतीय समाज उबरा भी नहीं था कि अब दूसरी घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है. श्रीनिवास को नस्ली िटप्पणी करने के बाद गोली मार दी गयी थी. हालांकि इस घटना को पुलिस द्वारा नस्ली हिंसा मानने से इनकार किया जा रहा है, लेकिन ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद जिस तरह के हालात वहां बन रहे हैं, वह चिंतनीय है. इस तरह के घृणा प्रेरित हिंसा से अमेरिका में भय का माहौल बना हुआ है. भारतीय प्रशासन के साथ-साथ अमेरिकी सरकार को भी इस तरफ ध्यान देना चाहिए.
गुलाम गौस आसवी, बांसजोड़ा, धनबाद