Loading election data...

अमेरिका भारतीयों की रक्षा करे

भारतीय नागरिकों पर अमेरिका में लगातार हमले हो रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष होने पर स्वदेशी नागरिकों को हर क्षेत्र में प्रथम अधिमान दिया जाएगा, यह बात वहां के चुनाव में राष्ट्राध्यक्ष ट्रंप ने कही थी. वहां की जनता के मन को यह मुद्दा भाने के कारण ट्रंप को ही जीत मिली. स्वदेशी की भावना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 6:38 AM
भारतीय नागरिकों पर अमेरिका में लगातार हमले हो रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष होने पर स्वदेशी नागरिकों को हर क्षेत्र में प्रथम अधिमान दिया जाएगा, यह बात वहां के चुनाव में राष्ट्राध्यक्ष ट्रंप ने कही थी. वहां की जनता के मन को यह मुद्दा भाने के कारण ट्रंप को ही जीत मिली.
स्वदेशी की भावना अपनी जनता के मन में उतारने में ट्रंप सफल रहे, लेकिन वहां के कुछ लोगों ने इस मुद्दे को नकारात्मक तरीके से लेकर भारतीयों को लक्ष्य बनाकर उन पर जानलेवा हमले शुरू कर दिये. हथियारों का इस्तेमाल कर भारतीयों के पीछे पड़ रहे वहां के हमलावरों से सुरक्षित रहना भारतीयों के लिए चुनौती बन गयी है. अपने देश में रहने वाले विदेशी नागरिकों की रक्षा करना अमेरिका का दायित्व है. उस देश को स्वदेश के मुद्दे को लेकर अपने देशवासियों की जितनी चिंता है, उतनी ही चिंता अमेरिका की सफलता में बड़ा योगदान प्रदान करने वाले भारतीयों के प्रति होनी चाहिए.
जयेश राणे, मुंबई, महाराष्ट्र

Next Article

Exit mobile version