देश में आतंकी गतिविधियां

शाजापुर में ट्रेन में बम हमला और इसके तुरंत बाद संदिग्धों की गिरफ्तारी और एनकाउंटर से हमारे सुरक्षातंत्र के प्रति आम नागरिक का विश्वास मजबूत हुआ है. लेकिन लखनऊ के मकान मे छिपे आतंकी को जीवित न पकड़ पाना, हमारी तकनीकी अक्षमता/अल्प-इच्छाशक्ति को दर्शाता है. भारत के बेहतर माहौल में भी लोगों में आइसिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2017 6:48 AM
शाजापुर में ट्रेन में बम हमला और इसके तुरंत बाद संदिग्धों की गिरफ्तारी और एनकाउंटर से हमारे सुरक्षातंत्र के प्रति आम नागरिक का विश्वास मजबूत हुआ है. लेकिन लखनऊ के मकान मे छिपे आतंकी को जीवित न पकड़ पाना, हमारी तकनीकी अक्षमता/अल्प-इच्छाशक्ति को दर्शाता है.
भारत के बेहतर माहौल में भी लोगों में आइसिस के प्रति सहानुभूति और समर्थन से आतंकी गतिविधियां हो रही हैं. यह गहन चिंता का विषय है. संदिग्धों की गिरफ्तारी करते समय भारी पुलिसबल को लगाया जाना चाहिए, जिससे कि भीड़ उसे बचा न सके. संदिग्धों को बचाने वाले लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करना आज के वक्त की मांग है.
लोकेश कुमार, हीरापुर, धनबाद

Next Article

Exit mobile version