पाकिस्तान में हिंदू असुरक्षित
होली के पर्व पर पाकिस्तान के हिंदू समाज के साथ संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि जबरदस्ती धर्मांतरण इसलाम धर्म में अपराध है. पाकिस्तान में यह अपराध होता ही रहता है और आज तक यह अपराध कितनी बार हुआ है उसकी गिनती भी उपलब्ध नहीं रहेगी. पाकिस्तान में हिंदू असुरक्षित हैं. यह […]
होली के पर्व पर पाकिस्तान के हिंदू समाज के साथ संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि जबरदस्ती धर्मांतरण इसलाम धर्म में अपराध है. पाकिस्तान में यह अपराध होता ही रहता है और आज तक यह अपराध कितनी बार हुआ है उसकी गिनती भी उपलब्ध नहीं रहेगी.
पाकिस्तान में हिंदू असुरक्षित हैं. यह सच विश्वस्तर के कई रिपोर्ट से सामने आती रहती है. अल्पसंख्यक होने के कारण उस देश में डरकर जीवन जीने वाले हिंदू प्रधानमंत्री शरीफ के उपर कैसे विश्वास करे? डर, तनाव की छाया में रहनेवाला हिंदू समाज, भारत सरकार से उन्हें भारत में हमेशा के लिए समाने के लिए आशा लगाए हुए है.
विलास पुंडले, इमेल से