क्यों निकलते है फतवे ?
इंडियन आइडल फेम नाहिद आफरीन के खिलाफ मुस्लिम संगठनों के 46 मौलवियों ने फतवा जारी किया है. किसी भी लड़की का मंच पर प्रस्तुति देना शरिया कानूनों के खिलाफ कहा गया है. ऐसा मौलवी कह रहे हैं. भारत में रहनेवाला हर व्यक्ति यहां के संविधान से जुड़ा हुआ है. संविधान के साथ रिश्ता बनाये रखना […]
इंडियन आइडल फेम नाहिद आफरीन के खिलाफ मुस्लिम संगठनों के 46 मौलवियों ने फतवा जारी किया है. किसी भी लड़की का मंच पर प्रस्तुति देना शरिया कानूनों के खिलाफ कहा गया है. ऐसा मौलवी कह रहे हैं. भारत में रहनेवाला हर व्यक्ति यहां के संविधान से जुड़ा हुआ है. संविधान के साथ रिश्ता बनाये रखना हर भारतीय का कर्तव्य है. पहली पसंद राष्ट्र ही होनी चाहिये. धर्मनिरपेक्ष कहे जानेवाले भारत में फतवे कैसे निकलते हैं? संविधान के सहारे चलने वाले इस राष्ट्र में फतवों को आखिर क्यों सहा जाना चाहिए? फतवे के डर से गाना नहीं छोडूंगी यह कहनेवाले नाहिदा को हर भारतीय का साथ देना जरूरी है.
मानसी जोशी, इमेल से