यूपी की नयी सरकार
उत्तर प्रदेश में शानदार जीत हासिल करने के बाद भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाकर उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री राज्य को देकर यह संदेश देने को कोशिश की गयी है कि राज्य सरकार हिंदुत्व और विकास दोनों में सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास करेगी. योगी आदित्यनाथ की छवि कट्टर हिंदुत्ववादी की रही है, लेकिन […]
उत्तर प्रदेश में शानदार जीत हासिल करने के बाद भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाकर उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री राज्य को देकर यह संदेश देने को कोशिश की गयी है कि राज्य सरकार हिंदुत्व और विकास दोनों में सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास करेगी.
योगी आदित्यनाथ की छवि कट्टर हिंदुत्ववादी की रही है, लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि मुख्यमंत्री पद की जिम्मेवारी मिलने के बाद वे अपनी छवि में निखार लाएंगे और सभी को साथ लेकर चलने कि रणनीति बनायेंगे. भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य है और उम्मीद यह भी की जानी चाहिए कि भारतीय राजनीतिज्ञ इस देश के लोकतंत्र को विश्व का एक परिपक्व लोकतंत्र बनाने की दिशा में काम करेंगे, तभी जनादेश का सम्मान होगा.
डॉ प्रभात कुमार, जयपुर