कब सुलझेगा अयोध्या मामला
राम जन्मभूमि विवाद पर बातचीत से हल निकालने के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है. स्पष्ट रूप से कहा जाये तो यह बिलकुल ही संभव नहीं लगता है. इस विवाद में न्यायालय को ध्यान देना जरूरी है. इस विवाद को चलते हुए काफी समय बीत गया है. अब तो इसका अंतिम हल निकले, यही देशवासियों […]
राम जन्मभूमि विवाद पर बातचीत से हल निकालने के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है. स्पष्ट रूप से कहा जाये तो यह बिलकुल ही संभव नहीं लगता है. इस विवाद में न्यायालय को ध्यान देना जरूरी है.
इस विवाद को चलते हुए काफी समय बीत गया है. अब तो इसका अंतिम हल निकले, यही देशवासियों की अपेक्षा है. यह विवाद बातचीत से सुलझ जाता, तो अभी तक राम जन्मभूमि का सवाल उत्तर की प्रतीक्षा में नहीं रहता. और न ही न्यायालय की शरण में जाता. कुछ दूसरे लोग (आतंकवादी) ऐसी स्थिति का फायदा उठा सकते हैं, इसलिए भी इसका हल जरूरी हो गया है. असल में न्यायालय का बताया गया मार्ग उचित है लेकिन उसमें कौन अपना कदम पीछे लेगा, यह बड़ा मामला है. जैसे भी हो इस विवाद का निबटारा होना चाहिए, पर यह कब होगा यह तो आनेवाला समय ही बतायेगा.
मनीषा चंदराणा, इमेल से