पानी बरबाद होने से बचाएं
गरमी के मौसम का अभी आगाज ही हुआ हैं और कई जगहों से पानी की किल्लत की खबरें आने लगी. भीषण गरमी में इन जगहों के हाल का अंदाजा लगाना बहुत ही आसान हैं. फिर शुरु होगा पानी को लेकर आपाधापी और हाय-तौबा और सरकारों और प्रशासन को कोसने का सिलसिला. यह तो हर साल […]
गरमी के मौसम का अभी आगाज ही हुआ हैं और कई जगहों से पानी की किल्लत की खबरें आने लगी. भीषण गरमी में इन जगहों के हाल का अंदाजा लगाना बहुत ही आसान हैं.
फिर शुरु होगा पानी को लेकर आपाधापी और हाय-तौबा और सरकारों और प्रशासन को कोसने का सिलसिला. यह तो हर साल गर्मियों में होने वाली बात हैं, जिसे हम बरसात आते ही भुला देते हैं. हम क्यों नहीं स्वयं कुछ करते हैं? आखिर समस्या को झेलना भी हमें ही हैं. हमें इसकी जिम्मेवारी खुद लेनी होगी. बजाय पानी बचाने की, हमें पानी बरबाद न करने को तरजीह देनी होगी क्योंकि पानी बचाने का सबसे अच्छा तरीका हैं, उसे बरबाद होने से रोका जाये. आखिर पानी बरबाद नहीं करना पानी बचाना ही तो हैं.
अनोखी साही, बोकारो