तीन तलाक
आजकल तीन तलाक का मुद्दा जोरों पर है. वैसे तो यह एक धार्मिक मामला है आैर भारत के मुसलमानों में तलाक की प्रक्रिया पर चर्चा बहुत जटिल और विवादास्पद है. देश की न्यायपालिका अक्सर इसमें संशोधन का संकेत देती रही है. फिलहाल महिला अधिकार को ध्यान में रखते हुए अभी यह मामला अदालत में है, […]
आजकल तीन तलाक का मुद्दा जोरों पर है. वैसे तो यह एक धार्मिक मामला है आैर भारत के मुसलमानों में तलाक की प्रक्रिया पर चर्चा बहुत जटिल और विवादास्पद है. देश की न्यायपालिका अक्सर इसमें संशोधन का संकेत देती रही है.
फिलहाल महिला अधिकार को ध्यान में रखते हुए अभी यह मामला अदालत में है, फैसला जो भी आये पर कम से कम उन लोगों पर अंकुश लगाना चाहिए जो लोग फोन, ह्वाट्सएप, इमेल का इस्तेमाल कर अपनी पत्नी को तलाक देते हैं और लोग इसे मान्य समझते हैं, पर यह पूरी तरह से आंतरिक है. कम से कम ये फोन, ह्वाट्सएप, इमेल वाले मुद्दे पर मुसलिम उलेमाओं को भी सख्ती से काम लेना चाहिए.
मो अकरम, कोलकाता