जनता का विश्वास व्यर्थ न जाये
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुंडों को प्रदेश छोड़ने को कहा, साथ ही अधिकारियों को सुधर जाने के लिए कहा है. पार्टी नेताओं को ठेकेदारी के चक्कर में न पड़ने की सलाह भी दी. कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने में गुंडों की अहम भूमिका रहती है और वही समाज के दुश्मन भी हैं. ऐसा लगता […]
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुंडों को प्रदेश छोड़ने को कहा, साथ ही अधिकारियों को सुधर जाने के लिए कहा है. पार्टी नेताओं को ठेकेदारी के चक्कर में न पड़ने की सलाह भी दी. कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने में गुंडों की अहम भूमिका रहती है और वही समाज के दुश्मन भी हैं.
ऐसा लगता है कि अब उन दुश्मनों का सफाया करनेवाला व्यक्ति प्रदेश को मिल गया है.
दूसरी बात ठेकेदारी की. अब हमारे पक्ष की सरकार है, तो निर्माण कार्यों का ठेका हमें ही मिलना चाहिए यह सोच जो पूरे भारत में चल रही है, उसे तोड़ना जरूरी है. इस कारण उस काम की गुणवत्ता बिगड़ जाती है. जनता ने बड़े विश्वास के साथ सत्ता की कमान सौंपी है, वह व्यर्थ नहीं जाना चाहिए.
जयेश राणे, मुंबई, महाराष्ट्र