चीन की मोबाइल कंपनी ओप्पो के फैक्ट्री में चीनी मूल के अधिकारी ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने की वारदात सामने आयी है. तिरंगे के पोस्टर को फाड़कर कूड़ेदान में डालने वाले चीनी अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. जिस देश में चीनी कंपनी की फैक्ट्री है, उसी देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, यहां के नागरिक कैसे सह सकते हैं? इस संदर्भ में चीन के एक अधिकारी की असली सोच भी सामने आ गयी है. दुनिया भर में रहनेवाला कोई भी भारतीय नागरिक जिस देश में वह रहते हैं, उनके सम्मान को ठेस पहुंचे, ऐसा कृत्य कतई नहीं करता है क्योंकि भारत की सोच ही बड़ी है.
अर्पिता पाठक, ईमेल से