बिना विराट के भी विराट हैं हम

विराट एंड टीम को शानदार जीत पर बधाई. वैसे इस बधाई के हकदार रहाणे है. फिर भी टीम तो टीम है. धोनी के संन्यास के बाद यह सवाल था, चिंता भी थी, इतनी खूबियों वाला कप्तान कौन हो सकता है? विराट की कप्तानी आते ही सारे सवाल वहीं के वहीं रुक गये. धोनी की कहानियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 5:33 AM
विराट एंड टीम को शानदार जीत पर बधाई. वैसे इस बधाई के हकदार रहाणे है. फिर भी टीम तो टीम है. धोनी के संन्यास के बाद यह सवाल था, चिंता भी थी, इतनी खूबियों वाला कप्तान कौन हो सकता है?
विराट की कप्तानी आते ही सारे सवाल वहीं के वहीं रुक गये. धोनी की कहानियां इतिहास के पन्नों में दबने लगीं. सब कुछ विराट लगने लगा. हो भी क्यों नहीं, इस कप्तान ने जीत के अलावा कुछ जाना नहीं. अचानक एक छोटी-सी घटना ने चेहरे को शिकन से भर दिया. निर्णायक मैच, बगैर विराट! मगर रहाणे की टीम ने चौथे दिन ही एक विराट जीत देशवासियों के नाम कर दिया. इस जीत ने पक्का कर दिया कि अनिश्चिताओं के इस खेल में बिना विराट भी विराट हैं हम.
एमके मिश्रा, रातू, रांची

Next Article

Exit mobile version