नमो लहर है तो चुनाव की क्या जरूरत!

आज नरेंद्र मोदी हर भाषण में कहते हैं कि बीजेपी की हवा चल रही है और उन्हें लोग देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में देख रहे हैं. तो तमाम भाजपाइयों से अनुरोध है कि आप चुनाव आयोग से कहें कि जनता की गाढ़ी कमाई को चुनाव में खर्च कर बरबाद होने से बचाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2014 3:42 AM

आज नरेंद्र मोदी हर भाषण में कहते हैं कि बीजेपी की हवा चल रही है और उन्हें लोग देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में देख रहे हैं. तो तमाम भाजपाइयों से अनुरोध है कि आप चुनाव आयोग से कहें कि जनता की गाढ़ी कमाई को चुनाव में खर्च कर बरबाद होने से बचाने के लिए हवा के रुख देखते हुए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया जाये और चुनाव के खर्च को गरीबों में बांट दिया जाये, ताकि कम से कम कुछ दिनों तक दो-जून का भरपेट भोजन नसीब हो जाये.

पहले नेताओं के नाममात्र से लोगों में श्रद्धा विश्वास जगता था, अब तो नेताओं की परिभाषा ही बदल गयी है. नेता का अर्थ अभी के समय बाहुबली, अपराधी हो गया है. आज नेताओं को देश की चिंता नहीं है, अगर चिंता है तो चुनावी खर्च में गरीबों के पैसे को पानी की तरह नहीं बहाते, कहीं मोदी का भी हाल वाजपेयी वाला न हो जाये!

अमित कुमार, कोयला नगर, धनबाद

Next Article

Exit mobile version