योगी का सराहनीय फैसला
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ फटाफट कई अहम फैसले लेते आ रहे हैं. उन्होंने अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में प्रदेश के दो करोड़ से अधिक लघु और सीमांत किसानों को फायदा देते हुए उनका एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का अहम फैसला लिया. सरकार ने […]
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ फटाफट कई अहम फैसले लेते आ रहे हैं. उन्होंने अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में प्रदेश के दो करोड़ से अधिक लघु और सीमांत किसानों को फायदा देते हुए उनका एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का अहम फैसला लिया. सरकार ने किसानों का कुल मिलाकर 36,359 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का निर्णय लिया. इनका यह फैसला सच में तारीफ के लायक है.
योगी के इस फैसले से किसानों को तो काफी राहत मिली, पर शायद विपक्ष के नेताओं को योगी का फैसला रास नहीं आया. तभी तो राहुल गांधी इस फैसले को अधूरा वादा बता रहे हैं. अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी किसानों के हित में अहम फैसले लेने की आवश्यकता है.
ऐमन अफरोज, माण्डर, रांची