कुलभूषण पर पाक की जल्दबाजी

नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाक की सैन्य अदालत में रॉ एजेंट करार देते हुए एक साल के अंदर ही सजा-ए-मौत दे दी गयी. अभी तो पाक ने 26/11 के आतंकवादियों को सजा नहीं दी है. नौ साल से उन पर मुकदमा चल रहा है. फिर इतने आनन-फानन में जाधव को सजा क्यों? […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 5:38 AM
नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाक की सैन्य अदालत में रॉ एजेंट करार देते हुए एक साल के अंदर ही सजा-ए-मौत दे दी गयी. अभी तो पाक ने 26/11 के आतंकवादियों को सजा नहीं दी है. नौ साल से उन पर मुकदमा चल रहा है. फिर इतने आनन-फानन में जाधव को सजा क्यों? वो भी मौत की? जिस विडियो की बात पाकिस्तान कर रहा है उसमें 102 कट है.
इसका मतलब कुलभूषण को फंसाया जा रहा है. शायद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के दबदबे को कम करना चाहता है. ऐसा करने के लिए साफ तौर पर चीन ने ही पाक को उकसाया होगा क्योंकि चीन दलाई लामा की भारत यात्रा से बौखलाया हुआ है. पर ये जल्दबाजी पाक को ही भारी पड़ सकती है, क्योंकि केंद्र सरकार अब हर तरह से सक्रिय हो चुकी है.
महिमा सिंह, उज्जैन

Next Article

Exit mobile version