भारतीय क्रिकेट का गिरता स्तर
लगता है कि आजकल भारतीय क्रिकेट के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. न्यूजीलैंड, इंगलैंड, दक्षिण अफ्रीका, एशिया कप जैसे टूर्नामेंटों में हमारी टीम का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है. अपनी जमीन पर हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन तो ठीकठाक है, लेकिन विदेशी जमीन पर हमारे अधिकतर खिलाड़ी, चाहे वे बल्लेबाज हों या गेंदबाज, चारों खाने […]
लगता है कि आजकल भारतीय क्रिकेट के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. न्यूजीलैंड, इंगलैंड, दक्षिण अफ्रीका, एशिया कप जैसे टूर्नामेंटों में हमारी टीम का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है. अपनी जमीन पर हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन तो ठीकठाक है, लेकिन विदेशी जमीन पर हमारे अधिकतर खिलाड़ी, चाहे वे बल्लेबाज हों या गेंदबाज, चारों खाने चित हो जाते हैं.
और तो और बीसीसीआइ की क्रिकेट चयन समिति ने फ्लॉप खिलाड़ियों का चयन कर सिद्ध कर दिया कि अच्छे व अनुभवी क्रिकेट खिलाड़ियों की टीम में कोई जगह नहीं है. ऐसा लगता है कि भारतीय क्रिकेट टीम भी राजनीति का शिकार होती जा रही है. इसी बीच आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग में बीसीसीआइ अध्यक्ष के दामाद और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नाम आये. अब ऐसी टीम का कोई मैच जीतना सपना लगता है.
देवेंद्र होलकर, इंदौर