एक सख्त कदम की दरकार है

हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कश्मीरी पत्थरबाज हमारे जांबाज जवानों को पीट रहे हैं, अभद्र व्यवहार कर रहे है, गालियां दे रहे हैं. फिर भी जवान जवाब देने के बजाय सहनशीलता का परिचय दे रहे हैं. घाटी में हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे है, युवा गुमराह हैं, शांति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 6:33 AM
हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कश्मीरी पत्थरबाज हमारे जांबाज जवानों को पीट रहे हैं, अभद्र व्यवहार कर रहे है, गालियां दे रहे हैं. फिर भी जवान जवाब देने के बजाय सहनशीलता का परिचय दे रहे हैं. घाटी में हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे है, युवा गुमराह हैं, शांति की उम्मीद करना बेमानी सा हो गया है.
अमेरिका में एक भारतीय मरता है, तो इतना हो हल्ला होता है, सारे मंत्रालय जाग जाते हैं, पर हमारे देश का क्या? यहां हमारे जवानों के क्या हालात हैं? इसकी किसी को कोई फिक्र क्यों नहीं है. पत्थरबाजी कर रहे इन नौजवानों और इनके आकाओं को सबक सिखाना जरूरी है. इस देश में ऐसे लोगों की कोई जरूरत नहीं, जो देश में ही रहकर देश की अखंडता और संप्रभुता को तोड़ना चाहते हैं. देश को एक सख्त कदम की दरकार है.
डॉ शिल्पा जैन सुराणा, इमेल से

Next Article

Exit mobile version