शैक्षणिक संस्थाओं की दशा सुधारे सरकार

देश भर में अभी शिक्षा व्यवस्था को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. सरकारी स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता और व्यवस्था, दोनों पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर अध्यापन कार्य के अलावा भी कई अतिरिक्त कार्यों का बोझ है. सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की योग्यता और दक्षता पर सवाल उठाये जाते हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 6:08 AM
देश भर में अभी शिक्षा व्यवस्था को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. सरकारी स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता और व्यवस्था, दोनों पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर अध्यापन कार्य के अलावा भी कई अतिरिक्त कार्यों का बोझ है. सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की योग्यता और दक्षता पर सवाल उठाये जाते हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर की योजनाओं और अभियानों में इनसे ही मदद ली जाती है. सरकार छुट्टियां कम करने का मानस बना रही है.
वहीं, शिक्षा की गुणवत्ता पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है. शिक्षा तंत्र को मजबूत बनाने के लिए सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं को आईआईटी की तरह हर प्रकार की सुविधाएं देनी होंगी. एडवांस्ड प्रशिक्षण से शिक्षकों को अपडेट करते रहने से बच्चों पर भी इसका सकारात्मक असर दिखेगा.
रक्षित परमार, इमेल से

Next Article

Exit mobile version