पावर का पारिवारिक उपयोग

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर पकड़ाये जाने पर अपने पिता या रिश्तेदारों के पद का उपयोग कर रहे हैं. वे साबित करना चाहते हैं कि वे सर्वेसर्वा हैं. वे कुछ भी कर सकते हैं. किसी के पिता या रिश्तेदार अगर हाई कोर्ट, राजभवन में हैं या मंत्री हैं, तो क्या वे अपनी मनमर्जी चला लेंगे? […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 6:23 AM
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर पकड़ाये जाने पर अपने पिता या रिश्तेदारों के पद का उपयोग कर रहे हैं. वे साबित करना चाहते हैं कि वे सर्वेसर्वा हैं. वे कुछ भी कर सकते हैं. किसी के पिता या रिश्तेदार अगर हाई कोर्ट, राजभवन में हैं या मंत्री हैं, तो क्या वे अपनी मनमर्जी चला लेंगे?
यहां के लोग कानून का पालन क्यों नहीं करते हैं? बाबा साहब जब संविधान बना रहे थे तब तनिक भी ये नहीं कल्पना किये थे कि अगर किसी के बाप ऊंचे पोस्ट में हैं तो उनके बच्चे कानून की धज्जियां इस तरह उड़ायेंगे. आप किसी नुक्कड़ में मात्र दस मिनट के लिए खड़े रहिये, आपको एक सौ से ऊपर के रफ्तार में 15 से 20 बरस लड़के को बाइक चलाते हुए नजर आयेंगे. सरकार को चाहिए कि इन पर लगाम लगाये और ट्रैफिक के नियमों का सख्ती से पालन कराये, चाहे वो किसी का भी रिश्तेदार हो.
प्रकाश कुमार शर्मा, सराईकेला, खरसावां

Next Article

Exit mobile version