”राइट लेन इज लाइफ लेन” घोषित हो

केंद्र सरकार ने वीआइपी गाड़ियों पर रेड बीकन लाइट (लाल बत्ती) खत्म कर एक अच्छा काम किया है. लेकिन यदि वीवीआइपी के साथ चलने वाले एस्कॉर्ट से हूटर एवं सायरन के इस्तेमाल को भी कम कर देती तो और अच्छा होता. इससे भी महत्वपूर्ण है कि सड़कों पर ‘राइट लेन को लाइफ लेन’ घोषित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 1:19 AM
केंद्र सरकार ने वीआइपी गाड़ियों पर रेड बीकन लाइट (लाल बत्ती) खत्म कर एक अच्छा काम किया है. लेकिन यदि वीवीआइपी के साथ चलने वाले एस्कॉर्ट से हूटर एवं सायरन के इस्तेमाल को भी कम कर देती तो और अच्छा होता. इससे भी महत्वपूर्ण है कि सड़कों पर ‘राइट लेन को लाइफ लेन’ घोषित किया जाये.
इसका मतलब यह हुआ कि आकस्मिक सेवाओं वाली गाड़ियों जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, सैनिकों को सीमा पर ले जानेवाली गाड़ियों आदि के लिए सभी सड़कों के दाहिने वाले लेन को पूरी तरह डेडीकेट कर दिया जाये, जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर इन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचने में परेशानी न हो और समय पर सेवा उपलब्ध हो सके.
अर्जुन प्रसाद, ईमेल से

Next Article

Exit mobile version