हम हेलमेट क्यों नहीं पहनते

अखबारों में आये दिन रांची के एसडीओ भोर सिंह यादव द्वारा ट्रैफिक अभियान चलाये जाने की खबर प्रकाशित हो रही है. ट्रैफिक पुलिस भी कभी मुफ्त में हेलमेट देती है, तो कभी गांधीगिरी दिखाते हुए फूल़ फिर भी हम अपनी आदतों से बाज नहीं आते़. हेलमेट नहीं पहनने के हमारे पास ढेरों बहाने हैं. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 1:34 AM
अखबारों में आये दिन रांची के एसडीओ भोर सिंह यादव द्वारा ट्रैफिक अभियान चलाये जाने की खबर प्रकाशित हो रही है. ट्रैफिक पुलिस भी कभी मुफ्त में हेलमेट देती है, तो कभी गांधीगिरी दिखाते हुए फूल़ फिर भी हम अपनी आदतों से बाज नहीं आते़. हेलमेट नहीं पहनने के हमारे पास ढेरों बहाने हैं. इससे हमारा हेयर स्टाइल बिगड़ जाता है़
इसे पहनने में बहुमूल्य समय बरबाद होता है़, लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि दुर्घटना कभी निमंत्रण देकर नहीं आती और जब आती है, तो सारे हेयर स्टाइल और बहुमूल्य समय दूसरों की कहानियों के लिए छोड़ जाती हैं. फिर भी हम ऐसी गलती करने से बाज नहीं आते और एक छाप छोड़ देते हैं कि हम नहीं सुधरेंगे़
ज्ञान रंजन, रांची

Next Article

Exit mobile version