Loading election data...

अतुल्य भारत निर्माण की दिशा में….

नये भारत के निर्माण हेतु प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में देश के विकास के लिए आवश्यक कार्य योजनाओं पर चर्चा हुई. देश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना है, तो अगले कुछ सालों तक की योजनाएं तैयार रहनी ही चाहिए. बैठक में 2031-2032 तक देश की प्रति व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 1:35 AM
नये भारत के निर्माण हेतु प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में देश के विकास के लिए आवश्यक कार्य योजनाओं पर चर्चा हुई. देश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना है, तो अगले कुछ सालों तक की योजनाएं तैयार रहनी ही चाहिए. बैठक में 2031-2032 तक देश की प्रति व्यक्ति आय के तकरीबन दो लाख रुपये बढ़ जाने के संकेत दिये गये.
लोगों की आय का बढ़ता जाना जितना अच्छा है, उतना ही समय पर टैक्स का जमा होते रहना़ टैक्स सरकार की आमदनी का जरिया है. अगर इसमें कमी आती है, तो इसका असर विकास कामों पर दिखाता है. साक्षरता और स्वास्थ्य सेवाओं को भी योजनाओं में शामिल किया गया है. देश को बड़ी सफलता हासिल करनी है, तो विकास के साथ-साथ टैक्स भुगतान के मुद्दे पर विशेष ध्यान देना होगा.
जयेश राणे, इमेल से

Next Article

Exit mobile version