हर नागरिक सैनिक बने

आतंकवादी व नक्सली, सैनिकों और पुलिस पर आक्रमण कर रहे हैं. नागरिकों को परेशान कर भारत में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. देश की रक्षा केंद्रों को लक्ष्य बनाया जा रहा है, ताकि लोग जाने कि जहां सैनिक ही सुरक्षित नहीं है वहां नागरिक कैसे सुरक्षित रहेंगे. ऐसा संदेश उन्हें इस देश नागरिकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 7:05 AM

आतंकवादी व नक्सली, सैनिकों और पुलिस पर आक्रमण कर रहे हैं. नागरिकों को परेशान कर भारत में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. देश की रक्षा केंद्रों को लक्ष्य बनाया जा रहा है, ताकि लोग जाने कि जहां सैनिक ही सुरक्षित नहीं है वहां नागरिक कैसे सुरक्षित रहेंगे. ऐसा संदेश उन्हें इस देश नागरिकों तक पहुंचाते रहना है.

सैनिक देश की रक्षा करेंगे ही लेकिन आज ऐसी स्थिति है कि नागरिकों को भी दुश्मन के साथ लड़ने के लिए तैयार रहना होगा क्योंकि इस बदलते हालात में यह जरूरी होगा. इससे दुश्मन को भी यह बात पता लग जायेगी कि भारत के सैनिक ही नहीं, नागरिक भी लड़ने के लिए किसी भी वक्त तैयार हैं. इससे देश के सैनिकों का मनोबल भी बढ़ेगा.

जयेश राणे, इमेल से

Next Article

Exit mobile version