सरकार को धृतराष्ट्र न बनने दें

हमारे पड़ोसी मुल्क की कायराना हरकत से आज फिर सारा देश स्तब्ध है. आये दिन यह हमपर हमले कर के अपनी कायरता का प्रमाण देता रहता है. इसके कारण कितनी ही मां की गोदें सूनी हो गयीं. कितनी ही औरतों के माथे का वो अनमोल निशान मिट गया. अब वक्त आ गया है कि उनको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 6:54 AM
हमारे पड़ोसी मुल्क की कायराना हरकत से आज फिर सारा देश स्तब्ध है. आये दिन यह हमपर हमले कर के अपनी कायरता का प्रमाण देता रहता है. इसके कारण कितनी ही मां की गोदें सूनी हो गयीं.
कितनी ही औरतों के माथे का वो अनमोल निशान मिट गया. अब वक्त आ गया है कि उनको उन्हीं की भाषा में जवाब देने का. हमारा पड़ोसी मुल्क, जो ना ही क्षेत्रफल में और ना ही जनसंख्या में हमसे ज्यादा है, फिर भी उनकी आंखें दिखाने की हिमाकत को अब माकूल जवाब देने का वक्त आ गया है. हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी पर हमें पूर्ण भरोसा है कि वे पाक को मुंहतोड़ जवाब देंगे. हम उनसे आग्रह करेंगे कि सरकार को धृतराष्ट्र व खुद को भीष्म पितामह बनने देने की भूल ना करें.
कन्हाई लाल, बरहेट, साहिबगंज

Next Article

Exit mobile version