जेटेट का कट ऑफ मार्क्स
पिछले वर्ष लिये गये झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) के प्रश्नों व उत्तर को लेकर अब भी झारखंड के हजारों अभ्यर्थी पेशो-पेश में हैं. कई संदेहास्पद प्रश्न व उत्तर के एक-दो अंकों से हजारों अभ्यर्थियों को अनुत्तीर्ण किया है. इसको लेकर जैक द्वारा अब तक कोई ऐसा कदम नहीं उठाया गया, जिससे अभ्यर्थियों को दूसरी […]
पिछले वर्ष लिये गये झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) के प्रश्नों व उत्तर को लेकर अब भी झारखंड के हजारों अभ्यर्थी पेशो-पेश में हैं. कई संदेहास्पद प्रश्न व उत्तर के एक-दो अंकों से हजारों अभ्यर्थियों को अनुत्तीर्ण किया है. इसको लेकर जैक द्वारा अब तक कोई ऐसा कदम नहीं उठाया गया, जिससे अभ्यर्थियों को दूसरी परीक्षा में बैठने का मौका मिल सके. सरकार व शिक्षा विभाग को चाहिए कि वे संदेहास्पद प्रश्नों व उत्तर का लाभ अभ्यर्थियों को दें.
उत्तीर्णता के लिए या तो कट ऑफ मार्क्स कम कर दिये जायें या फिर ग्रेस के रूप में दो-चार अंक देकर पास होने का मौका दिया जाये ताकि अधिक संख्या में अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति के लिये हाेनेवाली दूसरी परीक्षा में सकें.
निशा सिन्हा, चंद्रपुरा, बोकारो