सरकारी गाड़ियों का दुरुपयोग
शासकीय अधिकारियों एवं उनके परिजनों द्वारा सरकारी गाड़ियों का दुरुपयोग वर्षों से हो रहा है. इन वाहनों में सवार लोग निजी तौर पर भ्रमण स्थलों पर देखे जाते हैं. सिनेमा घर, बाजार आदि स्थलों पर तो आम बात है. कुछ उदाहरण ऐसे भी, जिनमें अधिकारियों की संतानों को परीक्षा में सम्मिलित कराने में भी सरकारी […]
शासकीय अधिकारियों एवं उनके परिजनों द्वारा सरकारी गाड़ियों का दुरुपयोग वर्षों से हो रहा है. इन वाहनों में सवार लोग निजी तौर पर भ्रमण स्थलों पर देखे जाते हैं. सिनेमा घर, बाजार आदि स्थलों पर तो आम बात है. कुछ उदाहरण ऐसे भी, जिनमें अधिकारियों की संतानों को परीक्षा में सम्मिलित कराने में भी सरकारी गाड़ियों का उपयोग होता है. जहां एक ओर हम जैव ईंधन के संरक्षण का संकल्प लेते हैं, वहीं दूसरी ओर तथाकथित जिम्मेदार लोग उस संकल्प का मखौल उड़ाते हुए हजारों लीटर जैव ईंधन नष्ट कर रहे हैं. इसको रोकने के लिए सरकारी गाड़ियों में जीपीएस प्रणाली लगा कर उन पर नजर रखी जा सकती है.
ऋषभ देव पांडेय, कोरबा, इमेल से