बीएसएफ में जाने से इनकार
सीमा सुरक्षा बल में इस वर्ष खाली जगहों पर चुने गये 60 फीसदी उम्मीदवारों ने सेवा भार अधिग्रहण करने से इनकार कर दिया है. गृह मंत्रालय को इस विषय की गहराई तक जाकर, इसके कारणों को तलाशना चाहिए. देश की सीमाओं की रक्षा की जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर होती है. सीमा सुरक्षा बल […]
सीमा सुरक्षा बल में इस वर्ष खाली जगहों पर चुने गये 60 फीसदी उम्मीदवारों ने सेवा भार अधिग्रहण करने से इनकार कर दिया है. गृह मंत्रालय को इस विषय की गहराई तक जाकर, इसके कारणों को तलाशना चाहिए.
देश की सीमाओं की रक्षा की जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर होती है. सीमा सुरक्षा बल के जवानों को सेना के जवानों जैसी सुविधाएं न मिलना और दूर वाले प्रदेशों में सेवा के लिए जाना जैसे मुद्दे इनकार के कारणों के रूप में सामने आ रहे है. सैनिकों में सेवा के प्रति विश्वास पैदा करना जरूरी है. उसमें कमी होने का मामला बल का जवान तेज बहादुर यादव ने पोस्ट किये वीडियो के जरिये सामने आया था. ऐसी बातें बल में शामिल होने के निर्णय को कमजोर करने के लिए काफी हैं.
मानसी जोशी, इमेल से