जल संरक्षण जरूरी है

जल संरक्षण को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर पूरे देश में कारगर जन-जागरण अभियान चलाने की आवश्यकता है. जल संरक्षण के कुछ परंपरागत उपाय तो बेहद सरल और कारगर रहे हैं, जिन्हें विकास और फैशन की अंधी दौड़ में भूल बैठे हैं. सबको जागरूक नागरिक की तरह जल संरक्षण का अभियान चलाते हुए अपने समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 6:54 AM
जल संरक्षण को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर पूरे देश में कारगर जन-जागरण अभियान चलाने की आवश्यकता है. जल संरक्षण के कुछ परंपरागत उपाय तो बेहद सरल और कारगर रहे हैं, जिन्हें विकास और फैशन की अंधी दौड़ में भूल बैठे हैं. सबको जागरूक नागरिक की तरह जल संरक्षण का अभियान चलाते हुए अपने समाज में जागृति लानी होगी.
पानी का दुरूपयोग रोका जाना बेहद जरूरी है. हर स्तर पर. कानून के द्वारा, प्रचार माध्यमों द्वारा और विद्यालयों में जल संरक्षण विषय को अनिवार्य रूप से पढ़ा कर. नलों से अनजाने ही प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बेकार बह जाता है. नगर निगम को इसके लिए एक कठोर एक्ट बनाकर इस बरबादी को रोकने के लिए प्रयास जरूरी है.
पंचम कुमार, पांकी

Next Article

Exit mobile version