फ्रांस चुनाव के संकेत
फ्रांस में मैक्रों की जीत विश्व के लिए कई मायनो में अहम है. उन्होंने ली पेन को हराया, जो प्रबल राष्ट्रवाद, संरक्षणवाद की हिमायती थी. ब्रिटेन का यूरोपियन यूनियन से अलग होना और ट्रंप की जीत के बाद से विश्व में एक अलग तरह का माहौल दिखने लगा था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूरोपियन यूनियन में […]
फ्रांस में मैक्रों की जीत विश्व के लिए कई मायनो में अहम है. उन्होंने ली पेन को हराया, जो प्रबल राष्ट्रवाद, संरक्षणवाद की हिमायती थी. ब्रिटेन का यूरोपियन यूनियन से अलग होना और ट्रंप की जीत के बाद से विश्व में एक अलग तरह का माहौल दिखने लगा था.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूरोपियन यूनियन में शरणार्थी का मुद्दा और रोजगार को लेकर सभी देशों में प्रबल राष्ट्रवाद का उभार हुआ है, जिसमें सभी देश अपनी सीमा विश्व के लिए बंद करने का दबाव बना रहे हैं.
यह वैश्वीकरण के पीछे हटने जैसा ही है. लेकिन फ्रांस चुनाव ने इसे खारिज कर दिया है. आशा की जा सकती है कि अब विश्व में बदलाव आयेगा. यह देखना रोचक होगा कि जर्मनी में किसकी जीत होती है.
आशीष कुमार, उन्नाव, ईमेल से