जरूरी है साइबर सुरक्षा

विश्व के 100 से अधिक देशो में हुए साइबर हमले ने एक बार हमें अपनी तकनीकी उपलब्धियों पर पुनः विचार करने पर मजबूर कर दिया है. निश्चिय ही तकनीक हमारा भविष्य है, पर अगर वह गलत हाथों में पड़ जाये, तो इसका खामियाजा पूरे समाज को भुगतना पड़ता है. साइबर हमले में पहले विविध कंप्यूटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 6:12 AM
विश्व के 100 से अधिक देशो में हुए साइबर हमले ने एक बार हमें अपनी तकनीकी उपलब्धियों पर पुनः विचार करने पर मजबूर कर दिया है. निश्चिय ही तकनीक हमारा भविष्य है, पर अगर वह गलत हाथों में पड़ जाये, तो इसका खामियाजा पूरे समाज को भुगतना पड़ता है.
साइबर हमले में पहले विविध कंप्यूटर पर फाइल्स को हैक कर लिया गया और उन्हें खोलने के एवज में रकम मांगी गयी. ब्रिटेन में कई अस्पतालों में कंप्यूटर ने काम करना बंद कर दिया. ब्रिटेन के ही एक अनाम व्यक्ति ने किल स्विच की मदद से इस हमले को बढ़ने से रोक दिया. आज के दौर में जब समाज का बहुतायत हिस्सा कंप्यूटर पर निर्भर है, पूरे विश्व को इस मसले पर साथ आना चाहिए और सहयोग के आधार पर इसका न केवल निराकरण करना चाहिए, अपितु भविष्य के लिए मजबूत रणनीति भी बनानी चाहिए.
आशीष कुमार, इमेल से.

Next Article

Exit mobile version