भ्रष्टाचार वर्तमान समय में एक विकट समस्या का रूप लेता जा रहा है. भ्रष्टाचार या आय से अधिक संपत्ति जैसे मामलों में सरकारी कर्मचारियों की संलिप्तता के उदाहरण बहुत मिल रहे हैं.
एक आम आदमी सरकारी दफ्तरों में जाने से घबराता है. जरूरत है कि रिश्वत लेने वाले सरकारी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. इसका एक ताजा उदाहरण हाल ही में मिला. प्रवर्तन निदशालय ने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली. जनता को लूटने और शोषण करने में ही इनकी दिलचस्पी ज्यादा होती है. इस तरह के नौकरशाह के खिलाफ राज्य और केंद्र सरकार को एक ठोस योजना बना कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना चाहिए, तभी देश का आम आदमी खुश रह पायेगा.
प्रहलाद कुमार, माथाबांध, बरोरा