आदत और स्वच्छता अभियान
भारत सरकार ने बड़े जोर -शोर से स्वच्छता अभियान शुरू किया. इसमें उसे लोगों का काफी सहयोग भी मिला, पर इसके बावजूद हर जगह गंदगी है. अगर इसका गहराई से विश्लेषण किया जाये, तो अपनी आदत को ही जिम्मेदार पाते हैं. हमारी बहुत खराब आदत हैं कि हम जहां जो चीज भी खाते हैं, उसका […]
भारत सरकार ने बड़े जोर -शोर से स्वच्छता अभियान शुरू किया. इसमें उसे लोगों का काफी सहयोग भी मिला, पर इसके बावजूद हर जगह गंदगी है. अगर इसका गहराई से विश्लेषण किया जाये, तो अपनी आदत को ही जिम्मेदार पाते हैं.
हमारी बहुत खराब आदत हैं कि हम जहां जो चीज भी खाते हैं, उसका रैपर या जो हिस्सा खाते नहीं, उसे बड़ी ही बेफिक्री से वहीं गिरा देते हैं. ऐसा करते देख बच्चे भी यही आदत सीखते हैं और यह एक शृंखला बन जाती हैं.
देखने में तो यह छोटी-सी बात लगती हैं, पर जब यही बात अधिकतर लोगों के द्वारा की जाती है, तो इसका असर बड़े पैमाने पर होती है. लोगों को चाहिए कि दूसरे पर ऊंगली उठाने से पहले वे स्वयं को देखें. तब सच्चे अर्थो में स्वच्छता अभियान को सफलता होगी.
सीमा साही ,बोकारो