मैनचेस्टर ब्लास्ट
मेनचेस्टर एरीना, इंग्लैंड में एक पॉप कंसर्ट के खत्म होने के तुरंत बाद हुए आतंकी मानव बम हमले में 23 लोग मारे गये. इस्लामिक स्टेट ने इसकी जिम्मेवारी ली है. चारो ओर इस हमले की निंदा हो रही है. प्रधानमंत्री थेरेसा मे कुछ ज्यादा ही चिंतित हैं क्योंकि आठ जून को वहां आम चुनाव है. […]
मेनचेस्टर एरीना, इंग्लैंड में एक पॉप कंसर्ट के खत्म होने के तुरंत बाद हुए आतंकी मानव बम हमले में 23 लोग मारे गये. इस्लामिक स्टेट ने इसकी जिम्मेवारी ली है. चारो ओर इस हमले की निंदा हो रही है. प्रधानमंत्री थेरेसा मे कुछ ज्यादा ही चिंतित हैं क्योंकि आठ जून को वहां आम चुनाव है.
पहले यूरोप के समृद्ध देश एवं अमेरिका यह समझते थे कि यह तीसरी दुनिया की समस्या है जिससे उन्हें कुछ लेना-देना नहीं है. जबकि 9/11 एवं उसके बाद यूरोप के कई देशों जैसे ब्रिटेन, फ्रांस एवं जर्मनी आदि देशों में चरमपंथी अपने गतिविधियों को चला रहे हैं. सीरिया में राष्ट्रपति असद को हटाने के लिए अमेरिका परोक्ष रूप से विरोधी गुट की मदद कर रहा है. इस तरह की दोहरी नीति के साथ आतंकवाद को कभी परास्त नहीं किया जा सकेगा.
जंग बहादुर सिंह, इमेल से