कांग्रेस की राह पर बीजेपी

एक बात की दाद देनी पड़ेगी बीजेपी सरकार को कि हर वह काम डंके की चोट पर कर रही है, जो कांग्रेस के समय में शुरू हुआ था. उस समय यही बीजेपी उसे देश के लिए बुरा कहती थी, मगर आज उन्हीं योजनाओं को ताम-झाम के साथ लागू कर रही है. असम का लैंड बाउंड्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 6:08 AM

एक बात की दाद देनी पड़ेगी बीजेपी सरकार को कि हर वह काम डंके की चोट पर कर रही है, जो कांग्रेस के समय में शुरू हुआ था. उस समय यही बीजेपी उसे देश के लिए बुरा कहती थी, मगर आज उन्हीं योजनाओं को ताम-झाम के साथ लागू कर रही है. असम का लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट हो या आधार कार्ड को वैधता प्रदान करना या एफडीआइ, आज बीजेपी सभी को स्वीकार कर चुकी है.

जब कांग्रेस सरकार 2011 में जीएसटी लाने की बात कर रही थी, तब आज का सत्तापक्ष उस समय का विपक्ष, इसके विरोध में तलवार तान ली थी. ऐसा लगता है कि इस सरकार का विचार पहले वाली सरकार के साथ हूबहू मिलता है, यानी समस्त परंपरागत पार्टियों का काम करने का ढंग एक-सा है.

जंग बहादुर सिंह, इमेल से

Next Article

Exit mobile version