सहारनपुर हिंसा न्याय और व्यवस्था के लिए चुनौती
यूपी के सहारनपुर जिले में ठाकुरों और दलितों के बीच हिंसा का नंगा नाच पिछले दो महीने से चला आ रहा है. यह जातिवाद और राजनीति का कड़वा सच है. सरकार को इसके पीछे के सच को उजागर करना ही होगा. दलितों और ठाकुरों के बीच मचा धमसान राजनीतिक ज्यादा और सामाजिक कम लगता है. […]
यूपी के सहारनपुर जिले में ठाकुरों और दलितों के बीच हिंसा का नंगा नाच पिछले दो महीने से चला आ रहा है. यह जातिवाद और राजनीति का कड़वा सच है. सरकार को इसके पीछे के सच को उजागर करना ही होगा. दलितों और ठाकुरों के बीच मचा धमसान राजनीतिक ज्यादा और सामाजिक कम लगता है.
रविदास मंदिर मे आंबेडकर की मूर्ति स्थापना के समय राजपूतों द्वारा दलितों का विरोध करना गलत है. महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा का प्रचार-प्रसार किया था. योगी आदित्यानाथ सूबे के मुख्यमंत्री हैं और वे भी राजपूत समाज से हैं. इसलिए योगी के लिए यह वर्चस्व की लड़ाई न बन जाये, उसके लिए इस हिंसा को रोकना जरूरी है. यह भाजपा के लिए भी चुनौती से कम नहीं.
कांतिलाल मांडोत,सूरत