ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुए आतंकी हमले ने ब्रिटेन के साथ-साथ विश्व को स्तब्ध कर दिया है. यूरोप में आतंकी हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके पीछे कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.
सीरिया में आतंक का भयावह रूप कई वर्षों से चल रहा है. इस देश की अस्थिरता, गृहयुद्ध में पश्चिमी देशों अमेरिका, ब्रिटेन तथा रूस का हस्तक्षेप के साथ ही ब्रिटेन में होने वाले चुनाव भी हमले के कारण हो सकते हैं. इस हमले के बाद सभी दलों ने अपना चुनाव अभियान रोक दिया है. ब्रिटेन ने सेना को भी शहर के महत्वपूर्ण जगहों पर नियुक्त किया है. इस हमले ने एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आतंकवाद किस तरह से मानवता के लिए खतरनाक रूप धारण करता जा रहा है.
आशीष कुमार, इमेल से