Loading election data...

धार्मिक भावनाओं से न खेलें

केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये आपत्तिजनक कार्य का वीडियो वायरल होने के पश्चात देश की जनता व राजनीति में गरमाहट ला दी है. ऐसा लगता है कि देश का शांत रहना राजनीतिक पार्टियों को अच्छा नहीं लगता. कभी धार्मिक भावनाओं से खेल कर, तो कभी जातीय मतभेदों की मानसिकता को हवा देकर राजनीतिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 6:08 AM
केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये आपत्तिजनक कार्य का वीडियो वायरल होने के पश्चात देश की जनता व राजनीति में गरमाहट ला दी है. ऐसा लगता है कि देश का शांत रहना राजनीतिक पार्टियों को अच्छा नहीं लगता. कभी धार्मिक भावनाओं से खेल कर, तो कभी जातीय मतभेदों की मानसिकता को हवा देकर राजनीतिक पार्टियां जनता की नजरों में बने रहना चाहती हैं.
केरल में धार्मिक हिंसा को फैलाने वाली घटनाएं, देश भर को अशांत कराने के लिए काफी हो सकती है. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता ने वीडियो वायरल करके इसे 100 करोड़ हिंदुओं के लिये चुनौती बताया है. क्या देश की जनता व राजनीति इसे कुछ लोगों की विकृत मानसिकता मान उन्हें सजा देगी या देश की शांति फिर भंग होते देखते रहेगी.
हरिश्चंद्र महतो, इमेल से

Next Article

Exit mobile version