14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी-20 : महिलाओं के नेतृत्व में विकास की पहल

वैश्विक स्तर पर लगभग आधी (42 प्रतिशत) महिलाएं एवं लड़कियां औपचारिक वित्तीय प्रणाली से बाहर हैं. वित्तीय समावेशन दरों में प्रगति के बाद भी सात प्रतिशत लैंगिक अंतर बना हुआ है.

भारत को जी-20 की अध्यक्षता एक महत्वपूर्ण मोड़ और उपयुक्त समय पर मिली है. पिछले तीन वर्षों में संकट का सामना कर चुकी दुनिया बेहतरी के लिए कोशिश कर रही है. महामारी से जलवायु संकट तक, अब यह बात स्वीकार की जा चुकी है कि किसी भी संकट का प्रभाव लैंगिक आधार पर होता है. इसमें महिलाओं और लड़कियों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है. उनकी सुरक्षा, आजीविका और स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है.

भारत की अध्यक्षता में जी-20 महिलाओं और लैंगिक समानता पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की पूंजी तक पहुंच, उद्यमशीलता और श्रम शक्ति की भागीदारी जैसे महत्वपूर्ण मसलों के अनिवार्य समाधान पर जोर दिया है. भारत सरकार ने जीवन के सभी पड़ाव में महिलाओं के समग्र विकास की प्रतिबद्धता के साथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ के एजेंडे में महिला सशक्तीकरण को केंद्र में रखने का निर्णय लिया.

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के कारण 2014 से जन्म के समय लिंगानुपात में 16 अंकों का सुधार हुआ है. माइक्रो-फाइनेंस प्रदान करने वाली मुद्रा योजना में 70 फीसदी से अधिक लाभार्थी महिलाएं हैं. मिशन पोषण 2.0 के जरिये 1.2 करोड़ से अधिक गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं की देख-रेख की गयी है.

इसके अलावा, कामकाजी महिला छात्रावासों की स्थापना से लेकर कई कौशल विकास कार्यक्रमों का शुभारंभ और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं हिंसा से मुक्ति की पहल- ये सभी भारत की महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा और स्वाभिमान सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिये जाने के उदाहरण हैं. परंपरागत लोकाचार के अनुरूप सरकार समाज के स्तर पर सार्थक परिवर्तन लाने के लिए ‘नारी शक्ति’ की महत्ता को पहचान रही है.

भारत के नेतृत्व में जी-20 के प्रयासों को आगे बढ़ाने के साथ हमें महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के एजेंडे को भी आगे बढ़ाना है. यह जानते हुए कि जेंडर एक ऐसा विषय है, जिससे कई चीजें जुड़ी होती हैं और जो लगभग सभी विकास संभावनाओं को प्रभावित करता है. हम आशा करते हैं कि जी-20 एजेंडे और इससे जुड़े समूहों में लैंगिक समानता पर नये सिरे से जोर दिया जायेगा.

विशेष रूप से, हम निम्न विषयों पर ठोस कदम उठाये जाने की उम्मीद करते हैं: पहला, महिलाओं के डिजिटल और वित्तीय समावेशन का समर्थन. वैश्विक स्तर पर लगभग आधी (42 प्रतिशत) महिलाएं एवं लड़कियां औपचारिक वित्तीय प्रणाली से बाहर हैं. वित्तीय समावेशन दरों में प्रगति के बाद भी सात प्रतिशत लैंगिक अंतर बना हुआ है.

डिजिटल प्रौद्योगिकी नवाचारों में महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण में तेजी लाने की क्षमता है. अभी डिजिटल प्रौद्योगिकी और डिजिटल शिक्षा तक पहुंच में डिजिटल लैंगिक अंतर बरकरार है. भारत ने जेएएम (जन धन-आधार-मोबाइल प्लेटफॉर्म) के माध्यम से महिलाओं के लिए डिजिटल वित्तीय समावेशन को प्राथमिकता दी है. जी-20 के माध्यम से हमें ऐसी ठोस पहलों पर ध्यान देना चाहिए.

दूसरा, विकास में समान भागीदारी के लिए महिलाओं की क्षमताओं को मजबूत करना. यह अर्थव्यवस्था और समाज में महिलाओं की भागीदारी में निरंतरता सुनिश्चित करने के साथ ही उनके प्रवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए महत्वपूर्ण है. पूरी दुनिया में शिक्षा को सशक्तीकरण का आधार माना गया है, इसके बावजूद केवल 49 प्रतिशत ने प्राथमिक शिक्षा में लैंगिक समानता हासिल की है. निम्न माध्यमिक शिक्षा में यह आंकड़ा 42 प्रतिशत और उच्च माध्यमिक शिक्षा में 24 प्रतिशत ही है.

दुनिया में करीब 1.1 अरब महिलाएं और लड़कियां औपचारिक वित्तीय प्रणाली से बाहर हैं तथा इनमें से कइयों की डिजिटल तकनीक तक सीमित पहुंच है. दुनियाभर में काफी ज्यादा देखभाल का काम महिलाएं बिना वेतन के करती हैं. ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि जी-20 मिलकर काम करे और महिलाओं के जीवन में एवं उनके कार्यस्थल पर लंबे समय से चली आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए आम सहमति से फैसले हों.

तीसरा, निर्णय लेने के सभी स्तरों पर महिला नेतृत्व को सक्षम बनाना. भारत में प्रशासनिक कार्यालयों में 1.90 करोड़ से अधिक महिलाएं, पंचायती राज संस्थानों के लिए चुनी गई 17,000 से अधिक महिलाएं और रक्षा बलों में 10,000 से अधिक महिलाएं कार्यरत हैं. महिलाओं के नेतृत्व में विकास के लिए ऐसा दृष्टिकोण उनकी अद्वितीय संभावनाओं, अनुभवों और नेतृत्व शैली को सामने लाने के लिए महत्वपूर्ण होगा, बदले में महिलाएं अधिक समावेशी और प्रभावी निर्णय लेने की स्थिति में पहुंच सकेंगी.

आखिर में, विभिन्न पहलों से मिले परिणाम की स्थिरता को सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है. इसके लिए, अलग-अलग लैंगिक डेटा प्रणाली को प्राथमिकता में रखना जरूरी होगा. इस डेटा को इकट्ठा और साझा करने पर विशेष ध्यान देना लैंगिक समानता की दिशा में हो रही प्रगति की निगरानी एवं लक्षित प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण होगा.

वैश्विक संकटों ने हमें सामान्य विकास लक्ष्यों को हासिल करने से पीछे धकेल दिया है. भारत की जी-20 अध्यक्षता हमें अगले चरण के विकास के लिए एजेंडा तय करने का अवसर प्रदान करती है. ऐसे मौके पर यह महत्वपूर्ण है कि हम महिलाओं को अपने प्रयास के केंद्र में रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें