कोरोना पर निगाह

चूंकि यह वायरस घातक नहीं है और इससे बचाव के लिए पूर्ववर्ती टीकाकरण पर्याप्त है, तो हमें किसी भी तरह से घबराने की आवश्यकता नहीं है.

By संपादकीय | December 21, 2023 5:35 AM
an image

भारत समेत अनेक देशों में कोरोना वायरस के नये प्रकार- जेएन.1 ने लोगों को संक्रमित करना शुरू कर दिया है. भारत में 11 दिसंबर को संक्रमण के 938 मामले थे. यह संख्या नौ दिनों में दुगुनी होकर 19 दिसंबर को 1,970 हो गयी. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस पर निगाह रखने की सलाह दी है, पर यह भी कहा है कि इससे कोई बहुत खतरा नहीं है. भारत में भी निगरानी रखी जा रही है और नये वायरस एवं उसके विभिन्न प्रकारों की जांच का काम चल रहा है. केंद्र सरकार के प्रयोगशालाओं के फोरम इन्साकॉग ने इसके एक प्रकार- बीए.2.86 के 19 सिक्वेंस का पता लगाया है. ऐसी जांच से संक्रमण की रोकथाम में बहुत मदद मिलती है तथा यह भी पता चलता है कि वायरस अपना रूप बदल रहा है या नहीं. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जो टीके लगाये गये हैं, वे इस वायरस से भी रक्षा कर रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि केरल में जो एक मौत हुई है, उसकी वजह संक्रमण के साथ पहले की गंभीर बीमारी भी है. भारत के अलावा अमेरिका और चीन में भी संक्रमण बढ़ा है, पर वहां भी इसका असर बहुत सीमित है. चूंकि यह वायरस घातक नहीं है और इससे बचाव के लिए पूर्ववर्ती टीकाकरण पर्याप्त है, तो हमें किसी भी तरह से घबराने की आवश्यकता नहीं है. समुचित सावधानी और सतर्कता बरती जानी चाहिए तथा जरूरत पड़ने पर जांच करा लेना चाहिए.

भारत में कोरोना महामारी के भयावह दौर में जो अनुभव हुए हैं, वे किसी भी महामारी से निपटने का ठोस आधार प्रदान करते हैं. लोगों में जागरूकता बढ़ी है, अस्पतालों में समुचित संसाधन हैं तथा चिकित्सकों को उपचार के बारे अच्छी जानकारी हो चुकी है. महामारी की पहली और दूसरी लहर में ऐसी स्थिति नहीं थी. तब वायरस भी बड़े घातक थे और कम समय में बहुत गति से संक्रमण फैल रहा था. तब टीके भी उपलब्ध नहीं थे. जब देश में ही दो टीके बनने लगे, तब न केवल करोड़ों भारतीयों को सुरक्षा उपलब्ध हुई, बल्कि भारत ने कई देशों को टीका मुहैया भी कराया. विशेषज्ञों ने यह भी रेखांकित किया है कि कोविड संक्रमण का बढ़ना मौसम बदलने/जाड़े के आगमन से जुड़ा हुआ है. अभी सर्वाधिक मामले केरल में हैं. कुछ मामले गोवा और महाराष्ट्र में भी पाये गये हैं. पिछली बार कोरोना वायरस के नये रूप का पता इस वर्ष अप्रैल में लगा था. अब सात महीने के अंतराल के बाद हम संक्रमण में बढ़ोतरी देख रहे हैं. विशेषज्ञ बता रहे हैं कि इसका मतलब यह है कि मौजूदा संक्रमण नये वायरस के कारण बढ़ रहा है. सरकारें, प्रयोगशालाएं और वैज्ञानिक मुस्तैद हैं, लेकिन नागरिकों को भी सचेत रहना चाहिए.

Exit mobile version