20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबको हंसाने वाले राजू रुला गये

करीब 40 दिन राजू श्रीवास्तव ने मौत को खूब चकमा दिया. मानो वे मौत को भी अपने दिलचस्प हास्य से इतना उलझाये हुए थे कि वह भूल ही गयी कि उसे राजू को लेकर जाना है. लेकिन नियति के आगे किसी का बस नहीं चला.

करीब 40 दिन राजू श्रीवास्तव ने मौत को खूब चकमा दिया. मानो वे मौत को भी अपने दिलचस्प हास्य से इतना उलझाये हुए थे कि वह भूल ही गयी कि उसे राजू को लेकर जाना है. लेकिन नियति के आगे किसी का बस नहीं चला. राजू ने जिंदगी की जंग लड़ी तो बहुत हिम्मत से, लेकिन अंत में वे हार गये. राजू श्रीवास्तव अगस्त के शुरू से ही अपने एक विज्ञापन और कुछ अन्य कार्यों से दिल्ली में थे. लेकिन वे कुछ दिन और इसलिए रुक गये क्योंकि उनके भाई काजू श्रीवास्तव के दिल की सर्जरी 10 अगस्त को एम्स अस्पताल में होनी थी.

भाई की सर्जरी के बाद वे उसी रात मुंबई लौटने वाले थे. लेकिन एम्स जाने से पहले राजू दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में जिम करते हुए गिर गये. यह संयोग ही था कि उसी अस्पताल में एक ओर उनके भाई की सर्जरी चल रही थी, दूसरी ओर खुद राजू की. राजू को यूं दिल की बीमारी पहले से थी. लेकिन पिछले कुछ समय से वे स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग थे. खान-पान के ख्याल के साथ वे जिम भी नियमित जाते थे. इधर राजू के इस हादसे के बाद उनका पूरा परिवार एम्स पहुंच गया. सभी ने उनके ठीक होने के लिए भरसक प्रयास किये. लेकिन होनी के आगे किसी का बस नहीं चला. सबको हंसाने वाला सबको रुला गया.

मैं राजू श्रीवास्तव को उनके करियर की शुरुआती दिनों से जानता हूं. वे तब सिर्फ 19 साल के थे, जब वे अपनी आंखों में सुनहरे सपने लेकर 1982 में कानपुर से मुंबई आये थे. राजू का वास्तविक नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था. उनके पिता रमेश चंद्र पेशे से वकील थे, लेकिन वे कवि बलई काका के रूप में अच्छे खासे मशहूर थे. इधर राजू को बचपन से लोगों की नकल करने का शौक था.

बचपन में राजू जहां इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी की आवाज में उनकी नकल करते थे, वहां स्कूल में वे अपने अध्यापक की नकल करने लगे. राजू ने जब पहली बार ‘दीवार’ फिल्म देखी, तो वे अमिताभ बच्चन के इतने मुरीद बने कि राजू की जिंदगी ही बदल गयी. ‘दीवार’ के बाद जब राजू ने ‘शोले’ देखी, तो वे अमिताभ की मिमिक्री करने लगे, जो इतनी पसंद की गयी कि उन्हें कानपुर में जगह जगह अमिताभ की नकल करने को कहा जाने लगा. इससे उनका मन स्टेज शो और फिल्में करने को मचलने लगा.

राजू अपने परिवार में कुल छह भाई और एक बहन थे. इसलिए उन्हें अपने सपने पूरे करने में शुरू में काफी दिक्कत रही. लेकिन मुंबई नगरी ने उन्हें एक संघर्ष के बाद अपने सपनों के महल में पहुंचा ही दिया. शुरू में राजू कव्वाल शंकर-शंभू के शो में उनके साथ जुड़े, बाद में बाबला और मेलोडी मेकर्स आर्केस्ट्रा से. लेकिन किसी ने उन्हें ज्यादा महत्व नहीं दिया. राजू को पहली सफलता 1985 में तब मिली, जब सुपर कैसेट ने राजू का एक आडियो कैसेट ‘हंसना मना है’ निकाला.

इसके बाद राजू को कल्याणजी-आनंदजी और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जैसे बड़े संगीत समूह के साथ देश-विदेश में स्टेज शो करने के मौके मिलने लगे. राजू उन शो में विभिन्न फिल्म सितारों की नकल करते, तो पूरे वातावरण में ठहाके गूंजने लगते. राजू को सबसे ज्यादा लोकप्रियता अमिताभ बच्चन की नकल से मिलती थी.

राजू को राजश्री प्रॉडक्शन के राजकुमार बड़जात्या ने एक शो में देखा, तो उन्हें अपनी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में एक रोल दे दिया. इससे राजू को अभिनय क्षेत्र में भी कभी-कभार मौके मिलने लगे. राजू के खाते में बतौर अभिनेता तेजाब, बाजीगर, मिस्टर आजाद, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया, मैं प्रेम की दीवानी हूं, बिग ब्रदर, बॉम्बे टू गोवा और टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्में हैं. राजू एक स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में तब मशहूर हुए, जब उनके द्वारा रचा गया गजोधर का चरित्र विभिन्न रूपों में सामने आया.

साल 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ ने तो उन्हें काफी लोकप्रियता दिलायी. इसी से उन्हें ‘द किंग ऑफ कॉमेडी’ का ताज भी मिला. इसके बाद राजू के अच्छे दिन शुरू हो गये. ‘बिग बॉस, ‘नच बलिए’, ‘राजू हाजिर हो’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जैसे शो ने राजू की लोकप्रियता में चार चांद लगा दिये.

इन दिनों राजू के सुनहरे दिन चल रहे थे. ढेरों शो और विज्ञापनों के साथ उन्हें भाजपा के साथ राजनीति में भी वे आगे बढ़ रहे थे. उनके दोनों बच्चों में बेटी अंतरा जहां फिल्म और सीरियल में आगे बढ़ रही हैं, वहीं बेटा आयुष्मान सितार वादन सहित संगीत की दुनिया में सक्रिय है. उनकी जीवन संगिनी शिखा उनके पग-पग पर साथ चल उनके हौसले बढ़ा रही थीं. राजू ने एक बार मुझसे कहा था- उनका कोई गुरु नहीं है, लेकिन वे अमिताभ बच्चन को अपना गुरु मानते हैं. इधर उनके निधन पर भी मुझे डॉ हरिवंश राय बच्चन की कविता की ही एक पंक्ति याद आ रही है- ‘क्या हवाएं थीं कि उजड़ा प्यार का वह आशियाना, कुछ ना आया काम तेरा शोर करना गुल मचाना.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें