आतंक पर कड़ा रूख
भारत ढाई दशकों से संयुक्त राष्ट्र में यह मांग करता आ रहा है कि आतंकवाद की सर्वमान्य परिभाषा निर्धारित होनी चाहिए.
वैश्विक स्तर पर आतंकवाद की रोकथाम के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की महत्वपूर्ण बैठक भारत में हो रही है. मुंबई और दिल्ली में 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली इस बैठक में मुख्य रूप से आतंकी उद्देश्यों के लिए आधुनिक तकनीकों के उपयोग की चुनौती पर विचार-विमर्श होना है. दुनिया के कई हिस्सों में आतंकी गिरोह इंटरनेट का इस्तेमाल कर हमलों को अंजाम दे रहे हैं, धन जुटा रहे हैं तथा अपने हिंसक विचारों का प्रसार कर रहे हैं. आतंकियों द्वारा ड्रोन का उपयोग भी बढ़ता जा रहा है.
भारत में ही ऐसी अनेक घटनाएं हो चुकी हैं, जिनके कारण हमारी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में ड्रोन खरीदे जा रहे हैं. भारत समेत कई देश यह मानते हैं कि आतंकी समूहों द्वारा आधुनिक तकनीक का उपयोग जहां एक गंभीर चुनौती है, वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी तकनीक को व्यापक स्तर पर अपना कर आतंक की रोकथाम भी कर सकती हैं. इस बैठक के लिए भारत का चयन यह इंगित करता है कि आतंकवाद जैसी बड़ी समस्या के समाधान में भारत बड़ी भूमिका निभा सकता है.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस हमारे देश की यात्रा पर आये थे. पुलिस के वैश्विक संगठन इंटरपोल की बड़ी बैठक भी हाल में दिल्ली में हुई थी. सुरक्षा परिषद की इस बैठक का एक हिस्सा मुंबई में होना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 2008 में मुंबई में पाकिस्तान के समर्थन एवं संरक्षण में चल रहे आतंकियों ने हमला किया था, जो दुनिया के सबसे बड़े हमलों में एक है. गुटेरेस ने भी अपने दौरे में मुंबई पर हुए हमले की कड़ी निंदा की थी और मृतकों को श्रद्धांजलि दी थी.
भारत ढाई दशकों से संयुक्त राष्ट्र में यह मांग करता आ रहा है कि आतंकवाद की सर्वमान्य परिभाषा निर्धारित होनी चाहिए. भारतीय प्रस्ताव को महासभा का समर्थन भी प्राप्त है, लेकिन कुछ शक्तिशाली देश अपने भू-राजनीतिक, सामरिक और कूटनीतिक हितों को साधने के लिए आतंकवाद पर ढुलमुल रवैया अपनाते रहे हैं. अमेरिका और कुछ पश्चिमी देश पाकिस्तानी सरकार व सेना तथा आतंकी गिरोहों के गठजोड़ के बारे में अच्छी तरह जानते हैं, पर वे ठोस कार्रवाई से परहेज करते हैं.
चीन भी पाकिस्तान का बचाव करता रहता है. पाकिस्तान में रहकर भारत के विरुद्ध आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले सरगनाओं को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव कई बार चीन के वीटो के कारण पारित नहीं हो पाते. विभिन्न देशों की खुफिया एजेंसियां भी आतंकी गिरोहों के जरिये अपना काम निकालती हैं. भारत ने उचित ही कहा है कि आतंकी बस आतंकी होते हैं, उन्हें अच्छे और खराब के श्रेणियों में नहीं बांटा जाना चाहिए.