16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hockey World Cup 2023: भारत ने जीत के साथ किया वर्ल्ड कप का आगाज, स्पेन को 2-0 से दी मात

FIH Hockey Men's World Cup 2023 IND vs ESP: भारत ने अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराया. राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेल गये इस मैच में भारत के लिए अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह ने गोल किया.

India vs Spain FIH Hockey Men’s World Cup 2023: भारतीय टीम ने शुक्रवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराकर शानदार आगाज किया. राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले गये इस मैच में भारत के लिए अमित रोहितदास और हार्दिक सिंह ने गोल किया. इस मैच भारत ने स्पेन के खिलाफ शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाये रखा. इस दौरान भारत को 5 पनेल्टी कॉर्नर मिले. वहीं स्पेन की टीम पूरे मैच एक गोल भी नहीं कर सकी. हालांकि, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ड्रैग फ्लिकरों में शुमार कप्तान हरमनप्रीत सिंह पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल नहीं कर सके. जबकि युवा विकेटकीपर कृशन बहादुर पाठक ने पेनल्टी कॉर्नर समेत कई शानदार बचाव किये.

अमित और हार्दिक ने दागा गोल

पिछले 48 साल से विश्व कप में पदक का इंतजार कर रही भारतीय टीम की पूल डी में शीर्ष पर रहकर सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को इस जीत से बल मिला है. भारतीय हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाले सुंदरगढ जिले के अमित रोहिदास ने जैसे ही 12वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर पहला गोल किया, दर्शकों के शोर से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम बताये जा रहे बिरसा मुंडा स्टेडियम पर यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था. भारत के लिये दूसरा गोल 26वें मिनट में हार्दिक सिंह ने किया जो अकेले गेंद को लेकर सर्कल में गए थे. गेंद पर नियंत्रण के मामले में भारत का दबदबा रहा और जीत का अंतर अधिक भी हो सकता था लेकिन भारत ने पांच में से चार पेनल्टी कॉर्नर गंवाये.


भारत ने पूरे मैच में बनाये रखा दबदबा

पहले क्वार्टर के आखिरी मिनटों में ही भारत ने आक्रामक खेल दिखाते हुए हमले बोले जिससे उसे लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले और दूसरे पर रोहिदास ने गोल किया. इसके बाद भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन हरमनप्रीत गोल नहीं कर सके. दूसरे क्वार्टर में भी भारत का दबदबा रहा और हाफटाइम से चार मिनट पहले हार्दिक ने बायीं ओर से दौड़ते हुए अकेले दम पर शानदार फील्ड गोल दागा. तीसरे और चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका . ब्रेक के दो मिनट बाद ही भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला लेकिन दबाव में दिख रहे हरमनप्रीत गोल करने में नाकाम रहे. पिछले साल प्रो लीग के चार मैचों में से भारत को दो में हराने वाली स्पेन की टीम को मिले तीनों पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए.

Also Read: India vs Spain Hockey World Cup 2023 Highlights: भारत ने जीता मैच, स्पेन को 2-0 से हराया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें