22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hockey World Cup 2023: दूसरे मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत, आसान नहीं होगी जीत, जानें कब और कहां देखें लाइव

FIH Hockey men's World Cup 2023: भारत ने हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराया. वहीं रविवार को भारत का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड की मजबूत टीम से होगी.

FIH Hockey men’s World Cup 2023 India vs England: भारत ने शुक्रवार को अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराकर एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप की विजयी शुरुआत किया. भारत के लिए स्थानीय खिलाड़ी अमित रोहिदास और मिडफील्डर हार्दिक सिंह ने गोल दागे. वहीं रविवार (15 जनवरी) को भारतीय टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच राउरकेला में शाम 7 बजे शुरू होगा. इस बीच टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि इंग्लैंड की टीम स्पेन की तुलना में मुश्किल प्रतिद्वंद्वी होगी, लेकिन टीम मैच में कोई कमी नहीं छोड़ सकती. कोच के अलावा कप्तान हरमनप्रीत सिंह का भी मानना है कि इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत होगी.

इंग्लैंड को मुश्किल होगा हराना: कोच 

पांचवी रैंकिंग की इंग्लैंड के खिलाफ जीत से भारत क्वार्टरफाइनल के एक कदम करीब पहुंच जायेगा क्योंकि पूल डी के अंतिम मैच में वेल्स को हराना मुश्किल नहीं होगा. भारत विश्व रैंकिंग में छठे और वेल्स 15वें स्थान पर है. वहीं रीड ने कहा, ‘हम अगले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ होंगे और यह मुकाबला मुश्किल होगा क्योंकि उनकी टीम हमसे ऊंची रैंकिंग पर है. हम जानते हैं कि राष्ट्रमंडल खेलों में इंग्लैंड की टीम कितनी मुश्किल होती है.’ रीड ने कहा, ‘इसलिये हम (स्पेन के मैच के) इसी प्रदर्शन को जारी रखने की कोशिश करेंगे. हमने स्पेन के खिलाफ डिफेंस में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, हमें इसे जारी रखना होगा.’

इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत: हरमनप्रीत

कप्तान हरमनप्रीत सिंह भी इससे सहमत थे कि इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत होगी और घरेलू टीम को उन्हें हराने के लिये अपनी सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेलनी होगी. उन्होंने कहा, ‘हम एक बार में एक मैच पर ही ध्यान लगा रहे हैं. स्पेन के खिलाफ मैच हो चुका है और हमारा ध्यान इंग्लैंड पर है और हम इसके लिये योजना बना रहे हैं.’ हरमनप्रीत ने कहा, ‘पेनल्टी कॉर्नर हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण है और हम पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर बेहतर कर सकते हैं. हम इसमें बेहतर करने की उम्मीद लगाये हैं.’

Also Read: Hockey World Cup 2023: भारतीय टीम विश्व चैंपियन बने, उप-कप्तान अमित रोहिदास की माता ने जतायी इच्छा
कब और कहां देखें लाइव?

हॉकी विश्व कप 2023 के मैच का सीधा प्रसारण आप भारत में Star Sports First, Star Sports Select 2 और Star Sports Select 2 HD चैनलों पर देख सकते हैं. इसका लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar एप और वेबसाइट पर किया जा रहा है.

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय हॉकी टीम

गोलकीपर : पीआर श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक.डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अ्मित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीव खेस, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार.

मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह.

फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह.

वैकल्पिक : राजकुमार पाल, जुगराज सिंह

मुख्य कोच : ग्राहम रीड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें